#AFGvsNZ T20 World Cup: अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मैच जिसके लिए दुआएं कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट प्रेमी
BBC
अफ़ग़ानिस्तान की टीम जहां पाकिस्तान जैसी मज़बूत टीम को परेशान करने का माद्दा रखती है, वहीं न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर अपनी क्षमता साबित की है.
भारत के करोड़ों देशवासी पांच दिन का ज्योति पर्व धूमधाम से मनाने के बाद एक सुर से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि सुपर संडे को खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के ग्रुप-दो मैच में अफ़ग़ानिस्तान किसी तरह न्यूज़ीलैंड को हराने में कामयाब हो जाए.
असल में न्यूज़ीलैंड की इस हार पर ही टीम इंडिया की सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं.
अगर इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान हार जाता है तो भारत के लिए सोमवार यानी आठ नवम्बर को नामीबिया के साथ खेले जाने वाले मैच के कोई मायने नहीं रह जाएंगे.
आईसीसी चैंपियनशिप्स के इतिहास को उठाकर देखें तो इन मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है.
वह अक्सर इन टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में खेलती नज़र भी आती रही है. वैसे भी एक टीम के रूप में देखें तो न्यूज़ीलैंड की टीम ज़्यादा संतुलित नज़र आती है.