#AfghanistanCulture क्यों है चर्चा में? अफगानी महिलाओं के कैंपेन के बारे में जानें
ABP News
गौरतलब है कि कुछ सौ अफगानी महिलाओं ने मिलकर इस सोशल मीडिया कैंपेन को शुरू किया था लेकिन, बाद में कई अफगानी महिलाओं ने इस कैंपेन के अपना समर्थन दिया है.
Afghanistan Women Protest Taliban in This Unique Way: अफगानिस्तान में जब से सत्ता तालिबान के हाथों में गई है तब से वहां लगातार महिलाओं के दमन के सरकार के फसलों की खबरें लगातार आ रही है. तालिबान की सरकार ने वहां महिलाओं को बुर्का और हिजाब पहनने का फरमान जारी किया है. इसके खिलाफ अफगानी महिलाओं ने एक बेहद अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने मिलकर एक ऑनलाइन अभियान #AfghanistanCulture शुरू किया है जिसमें महिलाओं पारंपरिक अफगानी कपड़े पहन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं और तालिबान सरकार के इस फरमान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रही हैं. गौरतलब है कि कुछ सौ अफगानी महिलाओं ने मिलकर इस सोशल मीडिया कैंपेन #AfghanistanCulture को शुरू किया था लेकिन, बाद में कई अफगानी महिलाओं ने इस कैंपेन के अपना समर्थन दिया है. देश और विदेश में रहने वाली हजारों अफगानी महिलाओं अपनी तस्वीरें पारंपरिक पोशाक पहनकर सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं.More Related News