
Afghanistan Taliban News: क्या पहले से अब बदल गया तालिबान और भारत के सामने क्या है चुनौती? जानें एक्सपर्ट की राय
ABP News
Afghanistan Taliban News: विवेक काटजू ने कहा कि चीन और रूस महाशक्ति है और चीन-रूस दोनों पाकिस्तान के जरिए तालिबान पर तबाव डालते हैं तो वह प्रेशर जरूर काम करेगा.
Afghanistan Taliban News: अफगानिस्तान की सत्ता में करीब 20 साल बाद दोबारा तालिबान की वापसी के बाद वहां के लोगों में भारी डर का माहौल है. एक तरफ जहां दुनिया शक की निगाहों से उसकी ओर देख रही है तो दूसरी तरफ तालिबान अपनी छवि को नए अंदाज में दुनिया सामने पेश करने में लगा हुआ है. ऐसे में इस वक्त यह सवाल उठ रहा है कि जिस तरह से बंदूक के बल पर तालिबान ने अशरफ गनी के सत्ता से बाहर किया है, उसके बाद वहां का क्या सूरत-ए-हाल होगा? तालिबान का 20 साल का हिंसक इतिहासMore Related News