Afghanistan Taliban Crisis: अफगानिस्तान से लौटे शुभम ने बयां की तालिबानियों की दहशत, बोले- करते रहते हैं फायरिंग
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान (Afghanistan) से लौटे शुभम सिंह (Shubham Singh) ने बताया कि वहां तालिबानियों (Taliban) की दहशत है. कभी आसमान में फायर करते हैं तो कभी जमीन पर गोलियां बरसाते हैं.
Afghanistan News: गुरुद्वारे के सेवादार अफगानिस्तान (Afghanistan) से संभल में अपने गांव लौट आए हैं. तालिबानियों (Taliban) की दहशत को याद कर सेवादारों की रूह कांप जाती है. गोलियों की आवाज उनके कानों में अभी तक गूंज रही है. राहत की बात ये है कि सेवादारों की सकुशल वापसी के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. फिलहाल भारत (India) लौटे सेवादार और परिजन गुरुद्वारे के एक और सेवादार ज्ञानी के लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. बयां किया दर्द अफगानिस्तान से संभल (Sambhal) लौटे गुरुद्वारे के सेवादारों ने दर्द बयां करते हुए बताया कि वहां तालिबानियों की दहशत है. तालिबानी किसी की हत्या नहीं कर रहे लेकिन फायरिंग (Firing) करते रहते हैं. कभी आसमान में फायर करते हैं तो कभी जमीन पर गोलियां बरसाते हैं. ये मंजर जो देखता है वो दहशत में आ जाता है.More Related News