Afghanistan Situations: कुंदुज हवाई अड्डे स्थित सेना का स्थानीय मुख्यालय हाथ से निकला, पूरे पूर्वोत्तर सूबे पर अब तालिबान का कब्जा
ABP News
Afghanistan Situations: हाल के हफ्तों में समूचे अफगानिस्तान में उग्रवादियों ने बढ़त हासिल की है और जिलों तथा बड़े ग्रामीण हिस्से पर नियंत्रण करने के बाद प्रांतीय राजधानियों की ओर अपना रूख किया है.
Afghanistan Situations: अफगानिस्तान में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. तालिबान की फौज ने वहां के करीब 60 फीसदी से ज्यादा जगहों पर अपना कब्जा कर लिया है. अफगान अधिकारियों ने बताया कि तालिबान ने कुंदुज हवाई अड्डे स्थित सेना के स्थानीय मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर सूबे पर चरमपंथी संगठन का पूरा कब्जा हो गया है. हालांकि, अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच बागियों के हमले जारी हैं. हाल के हफ्तों में समूचे अफगानिस्तान में उग्रवादियों ने बढ़त हासिल की है और जिलों तथा बड़े ग्रामीण हिस्से पर नियंत्रण करने के बाद प्रांतीय राजधानियों की ओर अपना रूख किया है. वहीं वे देश की राजधानी काबुल में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा और संयुक्त राष्ट्र की इस चेतावनी के बावजूद हमले हो रहे हैं कि सैन्य तौर पर जीत और सत्ता पर काबिज़ होने पर मान्यता नहीं दी जाएगी. तालिबान ने अफगान सरकार के साथ बातचीत की मेज़ पर लौटने की अपीलों को अनसुना कर दिया है.More Related News