
Afghanistan Situations: अमेरिका की चेतावनी- 90 दिन में काबुल पर भी कब्जा कर लेगा तालिबान
ABP News
अफगानिस्तान से अधिकतर अमेरिकी सैनिक वापस लौट आए हैं और तालिबान ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अमेरिका अब तालिबान को रोकने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है.
वॉशिंगटन: तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के 75 फीसदी हिस्सों में अपना कब्जा जमा लिया है. तालिबान की बढ़त से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर फिलहाल सीधे तौर पर खतरा नहीं है. लेकिन यहां अब अफगान सरकार का नियंत्रण कायम रहना मुश्किल लग रहा है. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि तालिबान काबुल को 30 दिनों के भीतर अलग कर सकता है और संभावित रूप से 90 दिनों में इसे अपने कब्जे में ले सकता है. तालिबान ने छह दिनों में आठ राज्यों की राजधानियों पर कब्जा कर लिया है और उसने 11 प्रांतीय राजधानियों को लेने की धमकी दी है. अमेरिकी सैन्य नेतृत्व को जितनी आशंका थी, उससे कहीं अधिक तेजी से अफगानिस्तान सरकार की सेना युद्धग्रस्त देश में तालिबान के सामने पस्त हो ही है. लेकिन व्हाइट हाउस, पेंटागन या अमेरिकी जनता के बीच इसे रोकने का ज़ज्बा कम ही नजर आ रहा है और अब शायद कुछ करने के लिए बहुत देर भी हो चुकी है.More Related News