
Afghanistan Situation: अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक आज, विदेश मंत्रालय विपक्ष को देगा हालात की जानकारी
ABP News
Afghanistan Situation: बैठक में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सभी नेताओं को विदेश मंत्रालय की तरफ से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की सत्ता में आए तालिबानी तूफान ने भारत समेत कई मुल्कों के लिए संकट के सवाल खड़े कर दिए. साथ ही दक्षिण एशिया समेत कई मुल्कों के रणनीतिक समीकरणों को भी बदल दिया है. इन बदलावों को लेकर भारत जैसे मुल्क में भी कई प्रश्न उठ रहे हैं और आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से इन सवालों के जवाब देने की कोशिश होगी. अफगानिस्तान में 15 अगस्त को तालिबानी कब्जे के बाद से भारत सरकार की तरफ से इस घटनाक्रम पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संसद में विभिन्न दलों के नेताओं के सामने जब विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अपनी टीम के साथ स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे.More Related News