Afghanistan News Live: काबुल हवाईअड्डे पर हमलों में 60 अफगान नागरिकों, 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत
ABP News
Afghanistan News Live: काबुल हमलों में कम से कम 60 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. अफगानिस्तान और काबुल ब्लास्ट से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
Afghanistan News Live: अफगानिस्तान में कल हुए दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से काबुल हवाई अड्डे के पास किए गए हमलों में कम से कम 60 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. अफगानिस्तान और काबुल ब्लास्ट से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की वापसी के अभियान की निगरानी कर रहे जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि इन हमलों के बाद भी अमेरिका अपने नागरिकों एवं अन्य को अफगानिस्तान से निकालना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और अफगानिस्तान से बाहर जाने के इच्छुक लोगों को लाने के लिए वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल किए जा रहे हैं. करीब 5,000 लोग हवाई अड्डे पर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं.More Related News