
Afghanistan News: G7 देशों के नेताओं के साथ अफगानिस्तान की नीति पर बातचीत करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
ABP News
Afghanistan News: ब्रिटेन इस साल जी-7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है. इस समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है.
Afghanistan News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को दी. जेन साकी ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 अगस्त को जी7 देशों के अन्य नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से बैठक कर सकते हैं. ये नेता अफगानिस्तान नीति पर अपना करीबी समन्वय जारी रखने और हमारे नागरिकों, पिछले दो दशक में हमारे साथ डटे रहे बहादुर अफगानों और अन्य कमजोर अफगान नागरिकों को वहां से निकालने पर चर्चा करेंगे.’’More Related News