Afghanistan News: विदेश मंत्रालय ने कहा- कई भारतीय अफगानिस्तान से देश वापस आना चाहते हैं, हम उनके संपर्क में हैं
ABP News
Afghanistan News: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान में सभी घटनाक्रमों पर करीब से नजर रख रही है. पिछले कुछ दिनों में काबुल की स्थिति बहुत खराब हो गई है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो चुका है. इस बीच भारत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काबुल में सुरक्षा स्थिति काफी खराब हो गई है. यह तेजी से बदल रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान में सभी घटनाक्रमों पर करीब से नजर रख रही है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं, जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं. हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं. उन लोगों को मदद उपलब्ध कराई जायेगी, जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं.More Related News