Afghanistan News: पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक | जानें क्या कहा?
ABP News
Afghanistan News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान के संपर्क में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाक अपना सहयोग जारी रखेगा.
Afghanistan News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हमारा अंतिम उद्देश्य शांतिपूर्ण, एकजुट, लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के संपर्क में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रहना चाहिए. साथ ही जोर दिया कि युद्धग्रस्त पड़ोसी देश में राजनीतिक समाधान लाने के प्रयास में पाकिस्तान अपना सहयोग जारी रखेगा. पाक के विदेश मंत्री से अफगानी नेताओं के जिस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की उसका नेतृत्व पूर्व उपराष्ट्रपति मुहम्मद यूनुस कानूनी कर रहे थे. इस बैठक के बाद पाक के विदेश मंत्री ने कई ट्वीट किए. उन्होंन कहा, “यह जरूरी है कि हम अफगानिस्तान और उसके क्षेत्र के लाभ के लिए अपने अगले कदमों का बारीकी से समन्वय करें. कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान का रूख स्पष्ट है - हमारा मानना है कि आगे के लिए एकमात्र राह वार्ता से राजनीतिक समाधान निकालना है. हम लगातार गृह युद्ध नहीं देखना चाहते और हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान के लोग न केवल बचे रहें बल्कि उन्नति करें.’’More Related News