![Afghanistan News: पंजशीर में तालिबान और नॉरदर्न अलायंस के बीच छिड़ी जंग, अहमद शाह मसूद के लड़ाके दे रह टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/837af887aa11ef04ba2f24a6f1fda396_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan News: पंजशीर में तालिबान और नॉरदर्न अलायंस के बीच छिड़ी जंग, अहमद शाह मसूद के लड़ाके दे रह टक्कर
ABP News
Afghanistan News: अलजज़ीरा ने दावा किया था कि मसूद के बेटे ने तालिबान से हाथ मिला लिया है, हालांकि ताज़ा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंजशीर घाटी में दोनों गुटों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है.
Afghanistan News: तालिबान अफगानिस्तान के लगभग हर हिस्से पर काबिज़ हो चुका है, लेकिन पंजशीर घाटी में वो अभी भी कब्ज़ा नहीं कर पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर घाटी में तालिबान के लड़ाकों और नॉरदर्न अलायंस के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ गई है. इस क्षेत्र में तालिबान के लड़ाके आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें अहमद शाह मसूद के लड़ाकों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इससे पहले अलजज़ीरा ने दावा किया था कि मसूद के बेटे ने तालिबान से हाथ मिला लिया है, हालांकि ताज़ा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंजशीर घाटी में दोनों गुटों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है. गौरतलब है कि अहमद शाह मसूद नॉरदर्न अलायंस बनाने के बाद से तालिबान से टक्कर लेते रहे हैं. उन्होंने कभी भी पंजशीर पर तालिबान का कब्ज़ा नहीं होने दिया.More Related News