![Afghanistan News: तालिबान ने किया ताइक्वांडो स्टार के सपनों का 'कत्ल', जानिए खिलाड़ियों ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/542a8f62d6f61009f546d371af7a14bc_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan News: तालिबान ने किया ताइक्वांडो स्टार के सपनों का 'कत्ल', जानिए खिलाड़ियों ने क्या कहा
ABP News
Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान के आने के साथ ही महिलाओं के लिए कानून सख्त हो गए हैं. जिसके कारण दो ताइक्वांडो में उभरती खिलाड़ियों का सपना टूट गया है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में राजनीतिक परिवर्तन का सपना देख रहे तालिबान के सत्ता में आने के साथ ही कई उभरते सितारों के सपने ढह गए हैं. इस लिस्ट में अफगानिस्तान की दो बहनें भी शामिल हैं, जो अफगानिस्तान की उभरती हुई ताइक्वांडो स्टार बताई जा रही हैं. टेक्सास स्थित एक दैनिक समाचार पत्र ने बताया कि अफगानिस्तान की दो बहनें 26 वर्षीय नीलाब वाली और 19 वर्षीय अंजूरत वाली के सपने अफगानिस्तान में अचानक राजनीतिक परिवर्तन के कारण टूट गए. द डलास मॉर्निंग न्यूज के अनुसार, ये दोनों अफगानिस्तान के ताइक्वांडो में उभरते सितारे थे.
ताइक्वांडो को लेकर अपने प्यार के बारे में बताते हुए नीलाब ने कहा "मैं ताइक्वांडो में शामिल हुई क्योंकि अफगानिस्तान में एक महिला को अपने लिए एक लड़ाकू होना चाहिए, इसलिए मैंने इसकी शुरुआत की, लेकिन फिर मुझे इस खेल से प्यार हो गया." उन्होंने आगे बताया कि वह अन्य महिलाओं को छेड़ते हुए देखकर बिल्कुल नहीं चाहती थी ऐसा उनके साथ हो, इसलिए उन्होंने उनका मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारी की.