
Afghanistan News: तालिबान ने अफगानिस्तान की दूसरी प्रांतीय राजधानी शेबर्गन शहर पर कब्जा किया- रिपोर्ट
ABP News
Afghanistan News: न्यूज़ एसेंजी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने अफगानिस्तान की दूसरी प्रांतीय राजधानी शेबर्गन शहर पर कब्जा कर लिया है.
Afghanistan News: तालिबान ने अफगानिस्तान की दूसरी प्रांतीय राजधानी शेबर्गन शहर पर कब्जा कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से हटने के बाद तालिबान फिर से देश में पैर पसार रहा है और उसने कई क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है. अफगानिस्तान में तालिबाल का उत्पात जारी है. इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने शुक्रवार को हमला करके अफगान सरकार के सरकारी मीडिया केंद्र के निदेशक की हत्या कर दी. यह हाल के दिनों में किसी सरकारी अधिकारी की हत्या किये जाने का नवीनतम मामला है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ ही दिन पहले देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री की हत्या का प्रयास किया गया था.More Related News