Afghanistan News: तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के विमान ने काबुल की भरी पहली उड़ान
ABP News
Afghanistan News: काबुल से विदेशी सैनिकों की वापसी और 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों के बड़ी संख्या में इवैक्यूएशन के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का यह पहला विमान था जो काबुल में लैंड किया.
Afghanistan News: अफगानिस्तान पर पिछले महीने तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के विमान ने सोमवार को काबुल के लिए पहली उड़ान भरी. एयरलाइन्स के प्रवक्ता अब्दुल्लाह एच. खान ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बोईंग 777 फ्लाइट नंबर पीके 6429 ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद से उड़ान भरी. वर्ल्ड बैंक के इस कॉमर्शियल चार्टर्ड फ्लाइट में बैंक के अधिकारी पत्रकार शामिल थे. बाद में विमान इस्लामाबाद लौट आया. काबुल से विदेशी सैनिकों की वापसी और 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों के बड़ी संख्या में इवैक्यूएशन के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का यह पहला विमान था जो काबुल में लैंड किया. अब्दुल्ला एच. खान ने रॉयटर्स को बताया- यह स्पेशल चार्टर्ड कॉमर्शियल फ्लाइट थी. उन्होंने कहा कि "हमने अन्य व्यक्तियों को भी व्यवस्था की जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे क्योंकि हमारे पास विमान में जगह थी."More Related News