Afghanistan News: चीनी राजदूत से मिले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्तकी, बीजिंग ने डेढ़ करोड़ डॉलर समेत किया ये वादा
ABP News
Afghanistan News: तालिबान के प्रवक्ता नईम ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन ने मानवीयता सहायता के तौर पर 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) डॉलर की मानवीय सहायता का वादा किया है.
Afghanistan News: तालिबान के कार्यवाहक सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने मंगलवार को चीन के काबुल स्थित राजदूत वांग यू से मुलाकात की. इस दौरान चीन की तरफ से लगातार मदद करने का भरोसा दिया गया. तुलु न्यूज़ (Tolo News) के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता नईम ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन ने मानवीयता सहायता के तौर पर 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) डॉलर की मानवीय सहायता का वादा किया है. इसके साथ ही, चीन ने अफगानिस्तान के लिए लगातार मदद का भी भरोसा दिया है. इधर, चीन ने सोमवार को अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ‘‘सक्रिय कदम’’ उठाकर युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करने का आह्वान किया, जिससे देश में आर्थिक संकट को कम करने में मदद मिल सके. वहीं चीन ने तालिबान से भी कहा कि वह आतंकवादियों को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरे.More Related News