![Afghanistan News: उत्तरी अफगानिस्तान में जाने-माने मनोचिकित्सक की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/df11ae9b15197dd89f2e021999f91574_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan News: उत्तरी अफगानिस्तान में जाने-माने मनोचिकित्सक की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या
ABP News
Kidnapped Afghan doctor: पेशे से मनोचिकित्सक अलेमी मज़ार-ए-शरीफ़ में सरकार के प्रांतीय अस्पताल के लिए काम करते थे
उत्तरी अफगानिस्तान में एक जानेमाने चिकित्सक को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. पेशे से डॉक्ट व मनोचिकित्सक मोहम्मद नादर अलेमी का दो महीने पहले ही मजार-ए-शरीफ शहर से अपहरण कर लिया गया था. उनके अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए फिरौती मांगी थी. उनके बेटे रोहीन अलेमी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि परिवार ने अंततः उन्हें 350,000 डॉलर का भुगतान किया. हालांकि फिरौती की शुरुआती मांग दोगुने से भी अधिक थी. उनके बेटे ने बताया कि फिरौती की राशि मिल जाने के बावजूद, अपहरणकर्ताओं ने अलेमी की गोली मारकर हत्या कर दी और उनका शव सड़क पर छोड़ दिया.
More Related News