![Afghanistan News: अफगानिस्तान से 168 यात्रियों को लेकर हिंडन एयरबेस उतरा वायुसेना का विमान, सुबह एयर इंडिया से 87 लोग आए थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/b55a654f186e8613beeb8619cf0ae6de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan News: अफगानिस्तान से 168 यात्रियों को लेकर हिंडन एयरबेस उतरा वायुसेना का विमान, सुबह एयर इंडिया से 87 लोग आए थे
ABP News
अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को लगातार निकाला जा रहा है. आज दोहा के रास्ते 135 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान हिंडन एयरबेस पहुंचेगा.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान की हालात बिगड़ने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है. दोहा के रास्ते 168 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. यह विमान सुबह ही काबुल से भारत के लिए उड़ान भरा था. इस बात की जानकारी दूतावास की ओर से दी गई है. बता दें कि भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान ने 87 भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को लेकर आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. विमान में सवार होने के बाद ये सभी भारतीय 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे.More Related News