Afghanistan News: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने जा रही एयर इंडिया की उड़ान रद्द
ABP News
Afghanistan News: एयर इंडिया ने बताया कि अफगानिस्तान का एयर स्पेस बंद होने और काबुल एयरपोर्ट पर बेकाबू हालात के चलते एयर इंडिया की काबुल के लिए उड़ान भरने वाली विमान को बंद करना पड़ा है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में मौजूदा हालत को देखते हुए आज फिर से एयर इंडिया के विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काबुल के लिए उड़ान भरना था. यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.30 बजे काबुल के लिए उड़ान भरने वाली थी. लेकिन अफगानिस्तान के बदतर हालात और एयर स्पेस बंद होने के चलते इस विशेष फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है. यह विमान काबुल में फंसे लोगों को लाने के लिए जा रहा था. बता दें कि अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए काबुल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग जमे हुए हैं. ये सभी लोग अफगानिस्तान को छोड़कर अपने-अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं.More Related News