
Afghanistan News: अफगानिस्तान में नॉर्दन अलायंस ने तालिबान को दिया जबरदस्त झटका | पढ़ें पूरी खबर
ABP News
Afghanistan News: तालिबान के लड़ाके पंजशीर घाटी पर कब्जे की फिराक में इस घाटी के आस पास इकट्ठा हुआ थे. तभी नॉर्दन अलयांस ने ऐसा कदम उठाया जिससे तालिबान को जबरदस्त झटका लगा.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में नॉर्दन अलायंस ने तालिबान को जबरदस्त झटका दिया है. पंजशीर घाटी पर कब्जे की फिराक में लगे तालिबान लड़ाकों के एक काफिले को नॉर्दन एलायंस ने उड़ा दिया. तालिबानी लड़ाके पंजशीर घाटी के आस-पास इकट्ठा हुए थे लेकिन मौका मिलते ही नॉर्दन अलायंस ने इन्हें उड़ा दिया. तालिबान के लड़ाके एक गाड़ी के साथ वहां इकट्ठा हुए थे. बता दें कि पंजशीर अफगानिस्तान का वो इलाका है जिसने खुद को तालिबान के हवाले करने से इनकार कर दिया है. वहां तालिबान के खिलाफ प्रतिरोध की लहर है. पंजशीर पर अमहद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद का कब्जा है.More Related News