Afghanistan News: अफगानिस्तान के हालात पर यूएन महासचिव के साथ पी5 की बैठक, काबुल को सेफ ज़ोन बनाने की कोशिश में जुटे फ्रांस और ब्रिटेन
ABP News
अफगानिस्तान संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सोमवार को सुरक्षा परिषद के 5 स्थाई सदस्य देशों की आपात बैठक बुलाई है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की निकासी और तालिबान की आमद से गहराई अफरातफरी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सोमवार को सुरक्षा परिषद के 5 स्थाई सदस्य देशों की आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक से पहले फ्रांस ने ब्रिटेन के साथ मिलकर काबुल को सेफ-ज़ोन बनाए जाने के बाबत प्रस्ताव देने की बात कही है. ताकि वहां फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी हो सके. फ्रेंच राष्ट्रपति इमानुअल मेक्रोन ने कहा है कि तालिबान के साथ भी इस बारे में शुरुआती दौर की बातचीत हुई है ताकि अफगानिस्तान में मानवीय सहायता परियोजनाएं जारी रख सकें. साथ ही उन लोगों को भी निकाला का सके जो अधिक कमज़ोर हैं. राष्ट्रपति मेक्रोन ने एक फ्रेंच अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि यूएन की बैठक में काबुल को सेफ ज़ोन बनाने के प्रस्ताव पर ब्रिटेन के साथ प्रयास कर रहे हैं.More Related News