Afghanistan News: अफगानिस्तान के जलालाबाद में टारगेडेट हमला, तालिबान के दो सदस्य सहित चार की मौत
ABP News
Afghanistan News: जानकारी के मुताबिक, अब तक किसी भी संगठन/ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तुलु न्यूज़ के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान के जलालाबाद में शनिवार की शाम एक टारगेटेड हमले में चार लोगों की मौत हो गई. तुलु न्यूज़ ने इस बात की जानकारी दी. मारे जाने वाले लोगों में दो आम नागरिक और दो तालिबान के लड़ाके शामिल हैं. तुलु न्यूज़ के मुताबिक, ये हमला शनिवार शाम पूर्वी नंगरहार प्रांत में हुआ. एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, अभी तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला काबुल के उत्तर में परवान प्रांत के प्रांतीय केंद्र चरिकर शहर में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद हुआ है. जबीउल्लाह मुजाहिद के उप प्रमुख बिलाल करीमी ने जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोट इस्लामिक अमीरात बल के सदस्यों के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया.