Afghanistan News: अफगानिस्तान की महिलाओं ने रंगीन कपड़ों में तस्वीरें शेयर कर तालिबान के हिजाब फरमान का ऐसे किया विरोध
ABP News
Afghanistan News: तालिबान ने कक्षाओं में लिंग के अलगाव को अनिवार्य कर दिया है और कहा है कि महिला छात्रों, लेक्चरर और कर्मचारियों को शरिया कानून की समूह की व्याख्या के अनुसार हिजाब पहनना चाहिए.
Afghanistan News: दुनिया भर में अफगान महिलाएं स्कूलों में तालिबान के नए हिजाब फरमान का सोशल मीडिया पर रंग-बिरंगे पारंपरिक पोशाक पहने अपनी तस्वीरें पोस्ट कर विरोध कर रही हैं. तालिबान ने कक्षाओं में लड़का, लड़की छात्रों को अलग बैठने के लिए अनिवार्य कर दिया है और कहा है कि महिला छात्रों, लेक्चरर और कर्मचारियों को शरिया कानून की समूह की व्याख्या के अनुसार हिजाब पहनना चाहिए.
तालिबान ने कक्षाओं में लिंग के अलगाव को अनिवार्य कर दिया है और कहा है कि महिला छात्रों, लेक्चरर और कर्मचारियों को शरिया कानून की समूह की व्याख्या के अनुसार हिजाब पहनना चाहिए. समाचार काबुल में एक सरकारी विश्वविद्यालय के लेक्चरर हॉल में सिर से पैर तक काले कपड़े पहने और तालिबान के झंडे लहराते हुए छात्राओं के एक ग्रुप की तस्वीरें सामने आई हैं.