
Afghanistan Crisis: हक्कानी नेटवर्क की बढ़ी ताकत, उसकी मर्जी के बगैर नहीं चल सकती अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार
ABP News
Afghanistan Crisis: हक्कानी नेटवर्क इतना पावरफुल हो गया है कि पाकिस्तान और तालिबान दोनो ही उसकी मर्जी के बगैर अपना बेरोकटोक शासन नही चला सकते.
Afghanistan Crisis: हक्कानी नेटवर्क के मुखिया सिराजुद्दीन हक्कानी ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और अपने पावर लाईट हाऊस आईएसआई के इशारे पर उसने अफगानिस्तान मे इंटीरियर मिनिस्टर का पद हथियाया है. हक्कानी नेटवर्क इतना पावरफुल हो गया है कि पाकिस्तान और तालिबान दोनो ही उसकी मर्जी के बगैर अपना बेरोकटोक शासन नही चला सकते. इसी पद को हथिया कर ड्रग्स का धंधा भी बेरोकटोक चलाया जा सकता है. हक्कानी नेटवर्क का मुखिया सिराजुद्दीन हक्कानी जिसे अफगानिस्तान की सरकार मे इंटीरियर मिनिस्टर बनाया गया है, यानी अफगानिस्तान की आतंरिक सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियो की बागडोर भी अमेरिका द्वारा करोड़ों रुपये के घोषित इस इनामी आतंकवादी के हाथ में होगी...हक्कानी को यह पद दिलाने के लिए खुद आईएसआई चीफ अफगानिस्तान पहुंचे थे और उन्होंने बरादर से यह साफ कर दिया था कि यदि बेरोकटोक शासन चलाना है तो हक्कानी को इंटीरियर मिनिस्टर बनाना ही होगा.More Related News