![Afghanistan Crisis: सेलिना जेटली ने अफगानिस्तान के हालातों पर जताई चिंता, खुद को बताया अफगानी हिंदू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/b2b4c8c415c35cd0cbb4e7d668a3ffed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: सेलिना जेटली ने अफगानिस्तान के हालातों पर जताई चिंता, खुद को बताया अफगानी हिंदू
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अफगानिस्तान के हालातों पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि उनका जन्म अफगानिस्तान में हुआ है. वह अफगानी हिंदू हैं. चार पीढ़ी पहले उनका परिवार भारत आया था.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के वहां के हालातों पर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार मुखर हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी अफगानिस्तान के हालातों पर चिंताई जताई है. उनका अफगानिस्तान से गहरा संबंध है. सेलिना जेटली ने कहना है कि उनके परिवार की चाढ़ पीढ़ी पहले ही इस देश को छोड़ दिया था. सेलिना का अफगानिस्तान से गहरा रिश्ता है, आज भी उनके कई जानने वाले लोग वहां रहते हैं और तालिबान से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.More Related News