
Afghanistan Crisis: सर्वदलीय बैठक खत्म, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- सरकार सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध
ABP News
Afghanistan Crisis: विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगानिस्तान की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सरकार सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान संकट पर सभी दलों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को आज अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराया. हमारा ध्यान निकासी पर है और सरकार लोगों को निकालने के लिए सब कुछ कर रही है. सभी दलों के विचार समान हैं, हमने मुद्दे पर राष्ट्रीय एकता की भावना से बात की. विदेश मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन 'देवी शक्ति' के तहत हमने 6 फ्लाइट्स का संचालन किया. हम अधिकांश भारतीयों को वापस लाए हैं. लेकिन सभी को वापस नहीं ला पाए क्योंकि कुछ लोग उड़ान के दिन नहीं पहुंच सके. हम निश्चित रूप से कोशिश करेंगे और सभी को बाहर लाएंगे. हमने कुछ अफ़ग़ान नागरिकों को भी निकाला है.More Related News