![Afghanistan Crisis: सपा सांसद बोले- अफगानिस्तान मामले में Confuse है सरकार, जारी करे बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/db5fae1a8f1f8bde69d19f54f851dd5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: सपा सांसद बोले- अफगानिस्तान मामले में Confuse है सरकार, जारी करे बयान
ABP News
Moradabad SP MP Dr ST Hasan: सपा सांसद डॉ एसटी हसन (Dr ST Hasan) ने कहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) मामले को लेकर सरकार Confuse है. इस मामले में सरकार को एक नीति बनानी पड़ेगी.
Dr ST Hasan Reaction Over Afghanistan Issue: मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ एसटी हसन (Dr ST Hasan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) को लेकर चल रहे मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है है. सपा सांसद ने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार कोई बयान तो दे, देश के लोगों को नीति तो बताए, कि हमारी नीति क्या है. डॉ एसटी हसन ने कहा कि सरकार के एटीट्यूड से लग रहा है कि सरकार कंफ्यूज है. सरकार को नीति बनानी पड़ेगीडॉ एसटी हसन ने कहा कि हम सरकार से ये पूछना चाहते हैं कि अफगानिस्तान में तीन लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट (Investment) क्या सोच कर किया था. देश का इतना पैसा वहां क्यों लगा दिया जब वहां ऐसे हालात थे. उन्होंने कहा कि ना इस बारे में मीडिया पूछती है और ना ही कोई और सरकार से इस बारे में सवाल करता है. वहां पर हमारा इतना बड़ा पैसा फंसा हुआ है, तालिबान (Taliban) के मामले में सरकार को एक नीति बनानी पड़ेगी.More Related News