Afghanistan Crisis: विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, तालिबान शासन में अफगान महिलाओं को करना पड़ सकता है अनिश्चित भविष्य का सामना
ABP News
Afghanistan Crisis: तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. हर वर्ग के लोग जल्द से जल्द देश छोड़कर भागना चाहते हैं. देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ वहां की महिलाओं को लेकर काफी चिंतित हैं.
Afghanistan crisis: तालिबान ने अफगानिस्तान पर 20 साल के बाद फिर से कब्जा कर लिया है. देश में इस समय अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. हर वर्ग के लोग जल्द से जल्द देश छोड़कर भागना चाहते हैं. वहीं, देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ वहां की महिलाओं को लेकर काफी चिंतित हैं. तालिबान की देश में एंट्री अंतर्राष्ट्रीय बलों के हटने के बाद हुई. संयुक्त राज्य अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर मई में वापस जाना शुरू कर दिया और अब वह अपने सैन्य मिशन को समाप्त करने के कगार पर है. पश्चिम में एक प्रमुख महिला पत्रिका फोर नाइन के अनुसार, सुरक्षा और आतंकवाद विश्लेषक डॉ. सज्जन गोहेल ने कहा कि वहां की महिलाएं तालिबान दिमाग से डरी हुई हैं. उन्होंने कहा, 'जिन अफगान महिलाओं से मैंने बात की है, सबने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि 1990 के दशक में अफगानिस्तान के लोगों ने जो कुछ देखा था, उसकी कुछ हद तक वापसी देखने जा रहे हैं.'More Related News