
Afghanistan Crisis: वरिना हुसैन ने अफगानिस्तान के हालात पर जताई चिंता, बोलीं- मेरा परिवार 20 साल पहले ऐसे भागा था
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस वरिना हुसैन ने अफगानिस्तान के हालातों पर चिंता जताई है. वह 20 साल पहले अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान से भाग गई थीं. अफगानिस्तान के अबके हालात ने उनकी पुरानी यादों को ताजा कर दिया.
अफगानिस्तान के हालात बहुत ज्यादा खराब चल रहे हैं. तालिबान के कब्जे के बाद लोग वहां से भागने के लिए मजबूर हैं. अफगानिस्तान के ये हालात पूरी दुनिया के लिए चिंता विषय है. अफगानिस्तान के ये हालात 'लवयात्री' फेम वरिना हुसैन को उनके अतीत की याद दिलाते हैं. उन्हे याद आता है कि कैसे कई साल पहले उनके परिवार को देश छोड़कर जाना पड़ा था. तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में चल रहे संकट के बारे में बात करते हुए वरिना हुसैन कहती हैं,"यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक कठिन समय है. यह 20 साल पहले की तरह ही है. यह इस तरह के युद्ध और उथल-पुथल की वजह से मेरा परिवार अफगानिस्तान से भागने के लिए मजबूर हो गया था, और अब, कई सालों बाद, मैं अन्य परिवारों को अपने घरों को खोते हुए देख रही हूं."More Related News