Afghanistan Crisis: राष्ट्रपति तो भाग निकले, लेकिन जानिए- Amrullah Saleh नाम के उस शख्स को जिसने तालिबान को चुनौती दी
ABP News
Afghanistan Crisis: सालेह गनी सरकार में उपराष्ट्रपति थे. अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया और तालिबान के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ने की हुंकार भर दी.
Afghanistan Crisis: भले ही काबुल पर तालिबान का कब्जा हो गया हो, भले ही तालिबानी अब सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अफगानिस्तान में अब भी लोकतंत्र की एक उम्मीद बची हुई है. वहां एक बड़े नेता हैं और वो अब भी देश छोड़कर भागे नहीं, बल्कि तालिबान से आमने-सामने लड़ाई की बात कर रहे हैं. दरअसल तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है लेकिन अब भी एक इलाका है जहां तक तालिबान नहीं पहुंच पाया. उस इलाके में 1 लाख लोग रहते हैं, उनके पीछे एक नेता खड़ा है और वो कहता है यही है कि सीने पर गोली खा लेंगे लेकिन तालिबान के आगे झुकेंगे नहीं. तालिबान के कब्जे के बाद जब देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी भाग निकले ऐसे वक्त में इस नेता ने तालिबान को ललकारा है.More Related News