
Afghanistan Crisis: राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- काबुल एयरपोर्ट पर अगले 24 से 36 घंटे में हो सकता है एक और आतंकी हमला
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएसआईएस पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई के बाद बाइडेन का ये बयान सामने आया है. अमेरिका ने ड्रोन से अफगानिस्तान में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर हमले किए थे.
Afghanistan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका जताई है. बाइडेन ने कहा है कि, वहां के हालात अब भी बेहद खतरनाक बने हुए हैं और अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट को आतंकी एक बार फिर निशाना बना सकते हैं. काबुल में बम ब्लास्ट करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई के बाद बाइडेन का ये बयान सामने आया है. बता दें कि, अमेरिका ने ड्रोन से अफगानिस्तान में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर हमले किए थे. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से शनिवार को जारी अपने बयान में कहा, "अफगानिस्तान खासकर की काबुल में जमीन पर हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की संभावना बनी हुई है. हमारी सेना के कमांडरों ने बताया है कि अगले 24 से 36 घंटे में यहां एक और आतंकी हमला हो सकता है."More Related News