
Afghanistan Crisis: यूएन का दावा, सत्ता में आने के बाद से तालिबान ने 100 से अधिक पूर्व सैनिकों को उतारा मौत के घाट
ABP News
United Nations: यूएन सुरक्षा परिषद को दी गई रिपोर्ट में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मिशन को आईएसआईएल-केपी के साथ संबद्धता के संदेह में 50 लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है.
Afghanistan Crisis: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि तालिबान के पिछले साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से अफगानिस्तान की पूर्व सरकार उसके सुरक्षा बलों और अंतरराष्ट्रीय सैनिकों के साथ काम करने वाले 100 से अधिक पूर्व सैनिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को विश्वसनीय माध्यमों से इस बात की जानकारी मिली है.
‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को रविवार को मिली रिपोर्ट में गुतारेस ने कहा कि तालिबान द्वारा पूर्व सरकार और अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना से संबद्ध लोगों के लिए ‘सामान्य माफी’ की घोषणा के बावजूद, तालिबान और उसके सहयोगियों पर ‘दो-तिहाई से अधिक’ लोगों की न्यायेतर हत्या का आरोप है.