Afghanistan Crisis: मुंबई में अमेरिकन काउंसलेट के सामने पोस्टर लेकर पहुंचे अफगानी छात्र, शरणार्थी दर्जे की मांग
ABP News
Afghanistan Crisis: छात्रों ने बताया कि घर पर अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं. परिवार की स्थिति खराब है. बर्बादी के कगार पर हैं. अपने परिवार और उनकी जान-माल की रक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं.
Afghanistan Crisis: भारत में रह रहे अफगानी मूल के विद्यार्थी काफी चिंता में दिखाई दे रहे हैं. मुंबई-पुणे में पढ़ने वाले अफगानी मूल के विद्यार्थी आज मुंबई के बीकेसी में अमेरिकन काउंसलेट के सामने अफगानिस्तान का झंडा और पोस्टर लेकर पहुंचे. इसके बाद बीकेसी पुलिस उन्हें बीकेसी पुलिस स्टेशन ले आई. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अफगानी छात्रों ने बताया कि वह अमेरिका से शरणार्थी दर्जे की मांग करने के लिए आए थे. छात्रों ने बताया कि घर पर अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं. परिवार की स्थिति खराब है. बर्बादी के कगार पर हैं. अपने परिवार और उनकी जान-माल की रक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. यह मांग काउंसलेट अधिकारियों से रखी है. छात्रों का कहना है कि अमेरिका 80 हजार से लेकर 1 लाख तक अफगानी शरणार्थियों को अमेरिका बुलाने जा रहा है. इसी को लेकर वह अपनी मांग रखने आए थे.More Related News