Afghanistan Crisis: भारत में सालों से रह रहे हैं अफगान नागरिक, UNHRC की अनदेखी की वजह से नहीं मिल रहा हक
ABP News
Afghanistan Crisis: दिल्ली के वजीराबाद में अफगान नागरिक रहते हैं. ये जब भारत आए थे तो कुछ महीनों के लिए ही यहां रूकना था. UNHRC इन्हें दूसरे देश में शरणार्थी के तौर पर भेजता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान का कब्जा होने के बाद से अफगानिस्तान चर्चाओं में है. भारत में कई सालों से अफगानिस्तान के हजारों नागरिक रह रहे हैं. दिल्ली के वजीराबाद में एक स्थान ऐसा है जो अब अफगानिस्तान के नाम से जाना जाता है, जिसे अफगान चौक कहा जाता है. यहां पर लगभग डेढ़ सौ से 200 अफगान परिवार कई सालों से रह रहे हैं लेकिन इन लोगों की अपनी अलग परेशानी है. इन लोगों का कहना है कि वे भारत के शुक्रगुजार हैं, जो यहां रहने के लिए पनाह दी लेकिन यूएनएचआरसी के अनदेखी की वजह से इन्हें इनका हक नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली का वजीराबाद का इलाका, जो अफगान चौक के नाम से जाना जाता है, यहां बड़ी संख्या में अफगान नागरिक रहते हैं, जो कई सालों से भारत में रह रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि हम जब भारत आए थे तो हमें कुछ महीनों के लिए ही यहां रूकना था और यूएनएचआरसी को हमें किसी दूसरे देश जैसे अमेरिका, कनाडा आदि में शरणार्थी के तौर पर भेजना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.More Related News