Afghanistan Crisis: प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के पीएम मारियो द्राघी से की बात, कहा- अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित प्रयास की जरूरत
ABP News
Afghanistan Crisis: पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने फोन पर हुई चर्चा के दौरान अफगानिस्तान की ताजा स्थिति और इससे विश्व और क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर विमर्श किया.
Afghanistan Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को इटली के अपने समकक्ष मारियो द्राघी से बात की और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए सुरक्षा हालातों के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से बात की और अफगानिस्तान के ताजा हालात पर समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रयास की आवश्यकता पर चर्चा की. हमने जी-20 में सहयोग और जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.’ बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने फोन पर हुई चर्चा के दौरान अफगानिस्तान की ताजा स्थिति और इससे विश्व और क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर विमर्श किया. पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए घातक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया.More Related News