![Afghanistan Crisis: तालिबान राज में जूते पॉलिश करने को मजबूर हुई ये महिला टीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/8e4aaa9646f7750d8bd357e0bf6bbc0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: तालिबान राज में जूते पॉलिश करने को मजबूर हुई ये महिला टीचर
ABP News
Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी ने कई मध्यमवर्गीय परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है. अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए एक महिला टीचर को जूते पॉलिश करने को मजबूर होना पड़ा है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद कई परिवार बदहाली का जीवन बिताने को मजबूर हो गए हैं. वहीं तालिबान शासन की सत्ता में वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में विदेशी सहायता की रोक के कारण अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है, जिसके कारण कई परिवार और लाखों लोगों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है.
अफगानिस्तान में तालिबान शासन से पहले लंबे समय तक स्कूलों में शिक्षिका रही 43 वर्षीय अहमदी अब जूते पॉलिश करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि तालिबान की वापसी के साथ ही महिलाओं के अधिकार और कार्यक्षेत्र को सीमित कर दिया गया है. जिसके कारण उनकी जॉब छूट गई हैं. वहीं परिवार के भरण पोषण के लिए उन्हें जूते पॉलिश करने की ओर रुख किया है.