
Afghanistan Crisis: तालिबान ने कहा- अफगानिस्तान में हिंदुस्तानियों को हमसे कोई खतरा नहीं
ABP News
तालिबान के पाकिस्तान-आधारित आतंकी समूहों के साथ गहरे संबंधों पर तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा, ये निराधार आरोप हैं. ये जमीनी हकीकत नहीं है.
तालिबान के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों के लिए बड़ा बयान दिया है. तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों को उनसे कोई खतरा नहीं है. तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि वो अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावासों को निशाना नहीं बनाएगा. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा, "हम भारतीय राजनयिकों और दूतावास को आश्वास्त करना चाहते हैं कि हमारी तरफ से उन्हें खतरा नहीं है. हम दूतावासों को खतरा नहीं बनाएंगे. ये बात हमने अपने बयान में एक नहीं बल्कि कई बार कही है. ये हमारा वादा है जो मीडिया में भी है."More Related News