Afghanistan Crisis: तालिबान के लड़ाकों ने DW के पत्रकार के परिवार पर किया हमला, एक की मौत
ABP News
इससे पहले एक निजी टेलीविजन स्टेशन के नेमातुल्ला हेमत का तालिबान ने अपहरण कर लिया था. वहीं, एक निजी रेडियो स्टेशन के प्रमुख तूफान उमर को तालिबान लड़ाकों ने गोली मार दी थी.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पत्रकारों को निशाना बनाने वाले तालिबान के लड़ाकों ने DW के पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं, एक सदस्य को घायल कर दिया. तालिबान के लड़ाके घर घर जाकर जर्मनी में काम करने वाले पत्रकारों के घरों की तलाशी ले रहे हैं. इस दौरान तालिबानी आतंकी DW पत्रकार के घर में घुसे और वहां गोलीबारी की. हालांकि इस दौरान पत्रकार के अन्य रिश्तेदार भागने में कामयाब रहे.More Related News