
Afghanistan Crisis: तालिबान के खौफ से सहमे अफगान, देश छोड़ने का कर रहे बेसब्री से इंतजार
ABP News
Afghanistan People In Fear: मुमताज के परिवार को जब उनके एक पड़ोसी ने बताया कि एक सशस्त्र समूह उनकी तलाश कर रहा है, तो उनकी चिंताएं और बढ़ गईं.
Afghanistan News: अफगानिस्तान पर इस महीने तालिबान के नियंत्रण के बाद अफगान नागरिकों के लिये एक झटके में सबकुछ बदल गया है. दरवाजे पर कोई दस्तक दे तो लोग सहम जाते हैं. हर पल अंतहीन सा लगता है। तालिबान के खौफ से घरों में रहने को मजबूर अनेक अफगानों के लिये यह एक नयी हकीकत है. मजार-ए-शरीफ में रहने वाली पत्रकार मोबिना (39) की हर बात में खौफ झलकता है. उनके शहर पर तालिबान के कब्जे के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ वहां से भाग गईं और फिलहाल काबुल के एक सुरक्षित गृह में पनाह लिये हुए हैं. मोबीना कहती हैं, 'हम खुद से पूछ रहे हैं कि आगे क्या होने वाला है? हम इसलिये सहमे हुए हैं कि कुछ भी ठीक नहीं होने वाला.' मोबीना 25 लोगों के साथ छुपी हुई हैं. अन्य लोगों में नागरिक समाज समूहों के प्रमुख, महिला अधिकार रक्षक और विकास परियोजनाओं के नेता शामिल हैं. वे सुरक्षित गृह से बाहर निकलने से भी डरते हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने सुना है कि तालिबान लड़ाके सड़कों पर घूम रहे हैं, महिलाओं को रोक रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उनका पुरुष अनुरक्षक कहां है. तालिबान के पिछले शासन के तहत, महिलाओं को इस तरह के अनुरक्षण की आवश्यकता थी.More Related News