Afghanistan Crisis: तालिबान का जिक्र करते हुए CDS जनरल बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
ABP News
Afghanistan Crisis: सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि भारत ने पहले से ही 'कंटिंजेंसी-प्लान' तैयार कर रखा था. उन्होंने कहा कि ये तालिबान वही है जो बीस साल पहले था.
Afghanistan Crisis: भारत की तरफ से पहली बार तालिबान (Taliban) और अफगानिस्तान के हालात को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने साफ तौर से कहा कि भारत को पहले से इस बात का अंदेशा था कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने वाला था और उसके लिए भारत ने 'कंटिंजेंसी-प्लान' पहले से ही तैयार कर रखा था. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने सार्वजनिक तौर से कहा है कि अफगानिस्तान की परिस्थितियों को लेकर भारत तैयार है और अगर वहां की परिस्थितियों का भारत पर असर पड़ता है तो उसके लिए भी भारत तैयार है. उसका मुकाबला वैसे ही किया जाएगा जैसे आतंकवाद का किया जाता रहा है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत बुधवार को राजधानी दिल्ली में ओआरएफ द्वारा आयोजित वेबिनार में बोल रहे थे. इस वेबिनार का थीम था 'इंडो यूएस पार्टनरशिप: सिक्योरिंग 21स्ट सेंचुरी'. इस दौरान अमेरिका की इंडो-पैसेफिक कमान के कमांडर, एडमिरल जॉन सी एक्यूनिलो भी मौजूद थे. जनरल रावत ने कहा कि हमें इस बात का अंदेशा था कि अफगानिस्तान में तालिबान आने वाला है. लेकिन इतनी जल्दी आ जाएगा इसकी उम्मीद नहीं थी. हमें कुछ महीनों बाद आने की आशंका थी.More Related News