![Afghanistan Crisis: चीन ने कहा- तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम नहीं साबित होगा सार्थक, अतीत से लें सबक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/2efb1c4976885401cef405c2c68129b2_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: चीन ने कहा- तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम नहीं साबित होगा सार्थक, अतीत से लें सबक
ABP News
China against Economic Sanction: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने चीन द्वारा तालिबान-नियंत्रित अफगानिस्तान को वित्तीय सहायता देने का संकेत दिया.
China against Economic Sanction: अफगानिस्तान के संकट और तालिबान के खिलाफ संभावित आर्थिक प्रतिबंधों पर चर्चा के वास्ते जी-7 देशों की मंगलवार को प्रस्तावित बैठक से पहले चीन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को अतीत से सबक सीखना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए. चीन ने कहा कि तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी कदम सार्थक साबित नहीं होगा. जी-7 देशों में ब्रिटेन के अलावा, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं. जी-7 देशों के नेताओं की मंगलवार को डिजिटल बैठक होगी, जिसमें तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की जायेगी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जॉनसन ने बैठक से पहले कहा कि तालिबान को उसकी बातों से नहीं उसके काम से आंका जाएगा.More Related News