
Afghanistan Crisis: "क्यों टूटी तालिबान और पंजशीर के बातचीत, अहमद मसूद ने ठुकरा दिया था सत्ता में शामिल होने का प्रस्ताव"
ABP News
Afghanistan Crisis: पंजशीर की नेशनल रेज़िसटेन्स फ्रंट ने बताया कि बातचीत इसलिए टूटी क्योंकि बातचीत में अहमद मसूद को निजी प्रस्तावों के साथ-साथ तालिबान ने दी थी जंग और हमले की धमकी.
Afghanistan Crisis: पिछले कुछ दिनों से तालिबान और पंजशीर के बीच चल रही समझौते की कोशिशों को झटका लगा है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत टूट गई है. पंजशीर की नेशनल रेज़िसटेन्स फ्रंट ने बताया कि बातचीत इसलिए टूटी क्योंकि बातचीत में अहमद मसूद को निजी प्रस्तावों के साथ-साथ तालिबान ने दी थी जंग और हमले की धमकी. नेशनल रेज़िसटेन्स फ्रंट की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि एक तरफ जहां तालिबान ने फ्रंट के नेता अहमद मसूद जूनियर को सत्ता में शामिल होने और साथ हीं एक प्रतिनिधि को शामिल करने का प्रस्ताव था वहीं अहमद मसूद कोई निजी डील नहीं बल्कि अफ़्गानी नागरिकों के अधिकारों के लिए आश्वासन चाहते थे.More Related News