
Afghanistan Crisis: क्या आने वाले कुछ दिनों में भारत फिर करेगा तालिबान से बातचीत? जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में फंसे कुछ भारतीयों को वापस लाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक बार काबुल हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू हो जाए तो हम इस मुद्दे पर दोबारा गौर कर सकेंगे.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद केंद्र सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में है. हालांकि पिछले दिनों कतर की राजधानी दोहा में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की. इस दौरान अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी के साथ-साथ भारत आने के इच्छुक अफगान नागरिकों की यात्रा पर भी चर्चा की गई. क्या आने वाले दिनों में भी ऐसी मुलाकात होगी? इसको लेकर आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस बारे में साझा करने के लिए मेरे पास कोई नई जानकारी नहीं है. मैं अंदाजा नहीं लगाना चाहता हूं. क्या भारत तालिबान शासन को मान्यता देगा, इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में बागची ने कहा, "यह सिर्फ एक बैठक थी. मुझे लगता है कि ये अभी काफी शुरुआती दिन हैं."More Related News