Afghanistan Crisis: क्या अफगानिस्तान को तालिबान से छुड़ा पाएंगे अमरुल्ला सालेह? जानिए जमीनी हकीकत
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान की अपदस्थ अशरफ गनी सरकार में उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का कार्यकारी राष्ट्रपति घोषित कर तालिबान के खिलाफ जंग जारी रहने का ऐलान कर दिया है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में फैले अफगान नागरिक भय और दहशत में हैं. हालांकि काबुल पर कब्जे के साथ ही तालिबान ने अमन कायम करने की बात की थी लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान का जो चेहरा सामने आ रहा है वो वाकई पूरी इंसानियत के लिए खतरनाक है. अशरफ गनी जैसे बड़े नेताओं के देश छोड़कर भाग जाने से आम अफगानी नागरिकों में घोर निराशा है. ऐसे में अफगानी नागरिकों का हौसला बढ़ाने वाली एक मात्र आवाज बनकर तालिबानियों को चुनौती दे रहे पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की ओर दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. कौन हैं अमरुल्ला सालेह?More Related News