
Afghanistan Crisis: काबुल से निकलने का इंतजार कर रहे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित, दोपहर का खाना भी दिया गया-सूत्र
ABP News
Afghanistan Crisis: सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि काबुल से निकलने का इंतजार करने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं. उन्हें दोपहर का खाना भी दिया गया है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान संकट के बीच राजधानी काबुल से निकलने का इंतजार कर रहे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. उन्हें दोपहर का खाना दिया गया है और और अब वे काबुल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. शनिवार को सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय वायुसेना के सैन्य परिवहन विमान के जरिये शनिवार को काबुल से करीब 80 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया. इस घटनाक्रम से संबंधित लोगों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीयों को वहां से निकालने के बाद यह विमान ताजिकिस्तान के दुशांबे में उतरा. उड़ान के शाम तक दिल्ली के नजदीक हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है. तालिबान के रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत पहले ही अफगान राजधानी से भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिये वहां से निकाल चुका है. सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी. भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों व वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था.More Related News