
Afghanistan Crisis: कंधार में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अंदर घुसा तालिबान, डॉक्यूमेंट्स की ली तलाशी
ABP News
Afghanistan Crisis: भारत सरकार की तरफ से पहले ही काबुल स्थिति भारतीय दूतावास से वहां पर तैनात राजदूत और अन्य स्टाफ को निकाला जा चुका है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में कब्जे के बाद एक तरफ जहां तालिबान वहां की सत्ता में आ गया है तो वहीं दूसरी तरफ वहां की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस बीच वहां पर लोग सड़कों पर उतर कर तालिबान का जोरदार विरोध भी कर रहे हैं. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद काफी संख्या में लोग पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं. ऐसी खबर आ रही है कि बुधवार को तालिबान ने कंधार स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) जाकर वहां पर डॉक्यूमेंट्स की तलाशी ली थी. गौरतलब है कि भारत सरकार की तरफ से पहले ही काबुल स्थिति भारतीय दूतावास से राजदूत और अन्य स्टाफ को निकाला जा चुका है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वहां का दूतावास बंद नहीं किया जाएगा और वहां पर फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए मदद की जाएगी. इसके साथ ही, स्पेशल सेल बनाया जाएगा. सरकार की तरफ से यह कोशिश है कि जल्द से जल्द सुरक्षित अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के वापसी सुनिश्चित हो सके. भारतीय राजदूत एवं कर्मियों सहित करीब 200 लोगों को दो सैन्य विमानों से बाहर निकालने का काम अमेरिका की मदद से पूरा किया गया था.More Related News