Afghanistan Crisis: एयरस्पेस बंद, दिल्ली से काबुल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द
ABP News
अफगानिस्तान में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हालांकि राजनयिकों सहित कई भारतीय नागरिकों को वहां से निकाल लिया गया है.
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सोमवार को दिल्ली से काबुल जाने वाली अपनी फ्लाइट रद्द कर दी है. क्योंकि अफगानिस्तान की राजधानी के ऊपर का एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. काबुल एयरस्पेस में एंट्री करने से पहले आने वाले और वहां से निकलने वाले नागरिक विमानों को फिर से रूट करने की सलाह देते हुए एक नोटम (वायुसैनिकों को नोटिस) जारी किया गया था. फ्लाइट मूल रूप से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करने वाली थी, हालांकि एयर इंडिया जो स्थिति की निगरानी कर रही थी, उसने दोपहर 12.30 बजे उड़ान संचालित करने का निर्णय लिया. नोटम के अनुसार, एयरस्पेस को सेना के लिए जारी कर दिया गया है और एयरस्पेस में एंट्री करने वाले नागरिक विमानों को काबुल एटीसी से सहायता नहीं मिलेगी.More Related News