Afghanistan Crisis: अमेरिकी विदेश विभाग बोला- काबुल एयरपोर्ट से जल्द 6 हजार नागरिकों की होगी वापसी
ABP News
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट पर इस वक्त 6 हजार लोग हैं जिन्हें वहां से निकालने के लिए अमेरिका की काउंसलर टीम ने सुरक्षित रखा है.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के 6 हजार लोग काबुल एयपोर्ट पर है जिन्हें जल्द सुरक्षित वापस लाने का प्रयास जारी है. दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बीते दिन एक बयान जारी करते हुए बताया कि, इस वक्त 6 हजार लोग काबुल एयपोर्ट पर हैं जिन्हें वहां से निकाल ने के लिए अमेरिका की काउंसलर टीम ने सुरक्षित रखा है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन सभी को जल्द एक प्लेन में सवार कर दिया जाएगा.More Related News