![Afghanistan Crisis: अमेरिका ने चेताया, काबुल में एक और आतंकी हमले की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/51be5c3242e5b787b01a46f9d14d2ec0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: अमेरिका ने चेताया, काबुल में एक और आतंकी हमले की आशंका
ABP News
Afghanistan Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने उन्हें सूचित किया कि काबुल में एक और आतंकी हमले की आशंका है. अफगानिस्तान की राजधानी में हवाईअड्डे पर सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.
Afghanistan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने राष्ट्रपति को सूचित किया है कि काबुल में एक और आतंकी हमला होने की आशंका है और अफगानिस्तान की राजधानी में हवाईअड्डे पर सुरक्षा के सर्वोच्च उपाय किए जा रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बाइडन की टीम के जरिए राष्ट्रपति को दी गई जानकारी के बारे में विस्तृत विवरण साझा नहीं किया. इससे एक दिन पहले काबुल हवाईअड्डे के पास हुए हमलों में अमेरिका के 13 सैनिक मारे गए थे. साकी ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकियों और वहां से निकलने के इच्छुक अफगानों के निकासी अभियान के अगले कुछ दिन अब तक के सबसे जोखिम भरे दिन होंगे. वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका काबुल हवाई अड्डे को वापस अफगानिस्तान के लोगों को सौंप देगा. उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम काबुल हवाई अड्डे को वापस अफगान के लोगों को सौंप देंगे." इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता ने कहा था कि उन्होंने काबुल हवाईअड्डे के कुछ हिस्सों को नियंत्रित कर लिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के पास अफगानिस्तान से बाहर जाने की 31 अगस्त तक की समय सीमा है. जल्द ही उन्हें अफगानिस्तान छोड़कर अमेरिका वापस जाना होगा.More Related News