Afghanistan Crisis: अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति समाप्त की, कतर में शिफ्ट होगा- विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन
ABP News
Afghanistan Crisis: अमेरिका ने अपने सभी सैनिकों को अफगानिस्तान से निकाल लिया है. इसके बाद विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका की राजनयिक उपस्थिति भी खत्म हो गई है.
Afghanistan Crisis: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को समाप्त कर दिया. उन्होंने इसे कतर में शिफ्ट करने की बात कही. साथ ही उनका कहना है कि अमेरिका हर उस अमेरिकी की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहता है. न्यूज़ एजेंसी एएफफी ने अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी. एंटनी ब्लिंकन ने का कि अफगानिस्तान में अमेरिका का काम जारी है वह वहां पर शांति व्यस्था बनाए रखने के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा. इसके साथ ही वह उन हजारों लोगों को भी मदद करने के लिए आगे आएगा जो अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान में अमेरिका का काम जारी है, हमारे पास एक योजना है...हम शांति बनाए रखने पर अथक रूप से केंद्रित रहेंगे.. जिसमें हमारे समुदाय में हजारों लोगों का स्वागत करना शामिल है, जैसा कि हमने पहले किया है.”More Related News